पर्सनालिटी टेस्ट में सफल बच्चों को दिये गये पुरस्कार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। स्थानीय ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के व्यक्तित्व विकास साक्षात्कार समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि व समाजसेवी सिद्धार्थ गौतम ने कहा है कि छात्रों को मेधावी बनाने की अिशा में पर्सनालिटी टेस्ट एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।
सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि संघर्ष और मेहनत के बिना कुछ भी संभव नही है। इसलिये छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास पर पूरा ध्यान देना पड़ेगा। यही सफलता और स्वर्णिम भविष्य का मूल मंत्र है।
इससे पूर्व सिद्धार्थ गौतम ने साक्षात्कार में सफल हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उक्त समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार चौबे ने प्रधानाध्यापक प्रेमचंद चौरसिया की अध्यक्षता में अतिथियों को बैच लगाकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि विक्रांत मणि त्रिपाठी, हेमंत दूबे व अंशुमान मणि त्रिपाठ ने भी अशिवर्चन कहे