जानिए कैसे :गोण्डा जिले के परसपुर कस्बे के नौनिहाल ने बनाया मिनी हैलीकॉप्टर …

April 11, 2017 2:25 PM0 commentsViews: 653
Share news

राजन कुशवाहा

कुलदीप वर्मा स्वयं के द्धारा बनाये गये मिनी हेलीकाप्टर के साथ

कुलदीप वर्मा स्वयं के द्धारा बनाये गये मिनी हेलीकाप्टर के साथ

गोण्डा।कहा जाता है कि प्रतिभाएं किसी पहचान की मोहताज नहीं होती हैं। मन लगाकर किये गये कार्य में सफलता अवश्य ही मिलती है। ऐसे ही आधुनिकता के इस परिवेश में एक अनुकरणीय हुनर को अंजाम दिया है, गोंडा जिले के एक चौदह वर्षीय बालक कुलदीप वर्मा ने। कुलदीप ने कबाड़ से जुगाड़ कर मिनी हेलीकाप्टर बना डाला है। जिसे भविष्य में विकसित कर कम खर्चें में हेलाकप्टर बनाया जा सकता है, जिसमें ईंधन की भी बचत हो सकती है।

जिले के परसपुर कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर के निवासी डा. एलआर वर्मा के चौदह वर्षीय बेटे कुलदीप वर्मा ने कबाड़ में पड़े सामानों को जोड़ कर जो मिनी हेलीकाप्टर बनाया है, उसकी अत्यन्त सराहना हो रही है। बताया जाता है कि बारह वोल्ट डीसी करेंट से चलने वाला यह हेलीकॉप्टर जमीन से उडान भर रहा है। जिसमें प्लास्टिक के डिब्बे, इलेक्ट्रॉनिक मोटर, बैट्री व अन्य आवश्यक उपकरण लगाये गए हैं। कबाड़ के जुगाड़ से तैयार किये गए हैलीकॉप्टर बना कर उड़ाना सीख रहे कुलदीप वर्मा ने बताया कि अभी हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने में कुछ तकनीकी खामियां है। जिसे जल्द ही दूर कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया की जल्द ही उड़ान भरने की तकनीक पूरी तरह विकसित कर ली जायेगी। और हैलीकॉप्टर आकाश की ऊंचाइयों की तरफ उड़ान भरने लगेगा।  इसके अलावा इसका विकास कर सम्पूर्ण एयरोप्लेन बनाया जा सकेगा, जिस में लागत भी कम आयेगी और उड़ान के लिए ईंधन की भी बचत हो सकेगी। इस हेलीकॉप्टर की तकनीक को देखकर सभी इस हुनरबाज नौनिहाल की तारीफ कर रहे हैं।

 

Leave a Reply