नालियों के अभाव में सड़क पर भरा पानी, गंदगी से बीमारियों के फैलने का बढ़ा ख़तरा
शिव श्रीवास्तव
बृजमनगंज, महराजगंज। बदलबाग चौराहा तीन ग्राम पंचायत को जोड़ता है। जिसमे बरगाहपुर, लेहरा और दुबौलिया शामिल हैं। लेकिन इस चौराहे का आलम ये है की जरा सा भी बारिश हुआ तो रोड पानी से भर जाता है। नाली न होने के कारण सड़क पर ही पानी लगा रहता हैं जिससे जलजमाव की समस्या काफी बढ़ गया है और बीमारी बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।
इस समय देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही है सरकार सफाई के लिए लोगों को जागरूक कर रही है लेकिन इस जगह पर कचरे और गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं जिससे लोगों में बीमारी बढ़ने का काफी खतरा बढ़ रहा है। सड़क के किनारे कोई भी डस्टबिन ना होने के कारण कचरा निस्तारण के लिए भी समस्या हो रही है। गंदगी और बदहाली के लिए लोग तीनों ग्राम सभा के प्रधानों को जिम्मेदार ठहराते हैं।
गंदगी के ढेर सड़क के ऊपर तक आ गए हैं जिसके कारण लोगों को गंदगी के ढेर के ऊपर से ही गुजारना पड़ता है। यहां के लोग बहुत ही परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि आज तक यहां पर कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आया है। अगर ऐसा ही रहा तो यहाँ बहुत जल्दी कई बड़ी बीमारियों का सामना लोगो को करना होगा।