कुशल तिवारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, राहत वितरण में तेजी लाने की मांग
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने दर्जनों बाढ़ग्रस्त गांवों की स्थिति गंभीर बताते हुए जिला प्रशासन से राहत वितरण के साथ बाढ़ पीड़ितों को अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।
भनवापुर विकासखंड के बेतनार, जूडीकुइया, सेखुई सेनापति, रमवापुर जगतराम, मधुकरपुर.लेडसर, डोमसरा, कटरिया पाण्डेय, जहदा मुस्तहकम, केशवाजोत, गोपिया,सिसई, देवरिया चमन, पिपरा, राउतडीला.बेव मुस्तहकम. चिताही असनहरा, सिसवा,कठौतिया पाण्डेय, जुडवनिया, चन्दनजोत, नेहतुवा, तेनुई, डिवलीडीहा चौबे, मधुकरपुर चौबे, सिंगरजोत, शाहपुर , पेड़रिया जीत, आदि फो दर्जन गांवों का दौरा करने के बाद उन्होंने आज यहां बताया कि ज़िले में सर्वत्र बाढ़ आई हुई है इसमें राप्ती ने सर्वाधिक विनाशलीला डुमरियागंज तहसील में मचा रखी है। उन्होंने कहा कि नावों की कमी के कारण तमाम गांवों के लोग पानी से घिरे है। कुछ पलायन कर आसमान के नीचे रह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त गांवों मे बाढ की स्थिति भयावह है। सड़कों के ऊपर पानी चल रहा है, फसले पूरी तरह डूबी हुई है। लोगोें के पास खाद्यान्न नही है। कई जगह बच्चे भूखे हैं, अनेक बीमार हैं लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भोजन के पैकेट के बजाए लाई चना वितरण करना चाहिए। वह कई दिनों तक सुरक्षित रहता है। उन्होंने फसलों के क्षति का आंकलन कर कर किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है।