बाढ़ पीड़ितों के लिए विनय शंकर का विशाल चिकित्सा शिविर रविवार को
अजीत सिंह
गोरखपुर। रविवार 17 सितम्बर को चिल्लूपार के डेरवा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा लगवाया जायेगा। विशाल चिकित्सा शिविर में दर्जन भर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। शिविर में सभी का मुफ्त चेकअप होगा और दवाइयां दी जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए कुणाल मणि तित्राठी ने बताया है कि बाढ़ के बाद प्रभावित क्षेत्रों में कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां फैलती हैं। ऐसे में यह स्वास्थ्य शिविर उस क्षेत्र की जनता के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने क्षेत्रीयजनों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है।