बड़हलगंज में बिजली की कमी से चहुंओर हाहाकार, विधायक ने की अफसरों से बात
अजीत सिंह
गोरखपुर। बड़हलगंज टाउन फीडर में पिछले 3 दिनों से हो रहे भारी लोकल से चहुंओर हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन इसकी परवाह विभाग को नही है। अखिर में फाल्ट की समस्या को लेकर गंभीर हुए चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी ने पावर कारपोरेशन के आला अधिकारियों से वार्तालाप किया तो नागरिकों में कुछ आशा जगी है।
बताते चलें कि पिछले 3 दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे बड़हलगंज नगर पंचायत वासियों को भारी लोकल फाल्ट की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है l पावर कारपोरेशन के स्थानीय अधिकारियों की माने तो ओवरलोड और जर्जर तार इसके कारण हैं l बहरहाल इस उमस भरी गर्मी में आपूर्ति में रूकावट के कारण जनता बेहाल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि बड़हलगंज टाउन फीडर के ओवरलोड को देखते हुए पिछले महीने बड़हलगंज फीडर को दो भागों में बांटने के लिए क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी की पहल पर पावर कारपोरेशन ने 33 केवी उपकेंद्र बड़हलगंज में 2 सेक्शन फीडर को स्थापित करा दिया है पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत चोरी को रोकने के लिए वर्तमान समय में नंगे तार की जगह केबल लगाने का काम चल रहा है l पूरे नगर पंचायत में केवल लग जाने के बाद बड़हलगंज टाउन फीडर को दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा l
दूसरी ओर स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि ओवरलोड के कारण अभी जल्द ही स्थापित हुए 10 एमबीए क्षमता के ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा है जिसकी सूचना मिलते ही विधायक विनय शंकर तिवारी ने पावर कारपोरेशन के मंडल स्तर के आला अधिकारियों से वार्तालाप किया जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने बड़हलगंज टाउन में हो रहे लोकल फाल्ट को दुरुस्त करने के लिए गोरखपुर सहित अन्य उपकेंद्रों से लाइनमैनों की व्यवस्था करा कर आज बड़हलगंज टाउन का सघन पेट्रोलिंग कर लोकल फाल्ट को दुरुस्त कराया।
साथ ही विधायक की पहल पर ट्रांसफार्मर से हो रहे रिसाव को दुरुस्त करने के लिए गोरखपुर से अधिकारियों सहित इंजीनियरों की टीम बड़हलगंज पहुंच गई है l पावर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का मानना है कि ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कर लोकल फाल्ट के लिए युद्ध स्तर पर पेट्रोलिंग करके आज काफी हद तक बड़हलगंज टाउन में फाल्ट की समस्या को नियंत्रित कर लिया गया है
इस मौके पर युवा नेता आलोक त्रिपाठी औऱ आचार्य शिवप्रसाद तिवारी ने कहा कि जनता के हित के लिए हमेशा विधायक जी खड़े रहेंगे। आलोक तिवारी के क्षेत्र के तहसीन, सोनू, मुर्तुजा, जावेद,अमरनाथ सोनकर, गुड्डू, मुबारक, रमेश जयसवाल, प्रदीप दुबे,अजय सर्राफ, मोहन जी, गुलाब सोनकर, गुड्डू जयसवाल, बबलू , अशफाक ने विधायक को इसके लिए बधाई दी है