बड़हलगंज टाउन फीडर दो हिस्सों में बांटा गया, बिजली सप्लाई बेहतर होने की उम्मीद

July 13, 2018 11:49 AM0 commentsViews: 518
Share news

 

— रंग लाया बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी का प्रयास, टाउनवासियों ने दिया धन्यवाद  

 

अजीत सिंह

गोरखपुर। चिल्लूपार विधायक  विनय शंकर तिवारी की पहल पर बड़हलगंज कस्बे के  टाउन फीडर को दो भागों में बांटने के लिए डबल फीडर सेक्शन जंक्शन बनकर तैयार  हो गया है। इससे बड़हलगंज में बिजली आपूर्ति बेहतर होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने दावा किया है कि 15 दिनों के भीतर बड़हलगंज टाउन फीडर को दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा l

बता दें कि  स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक बाईपास ,कॉलेज रोड से लेकर गोला रोड तक पूर्वी टाउन फीडर से सप्लाई होगी।, वही कोतवाली ,सोती चौराहा, लेटा घाट, बाबा जलेश्वर नाथ से लेकर पटना चौराहा, पुरानी हनुमानगढ़ी ,तिवारीपुर तक पश्चिमी टाउन फीडर से सप्लाई होगी l टाउन फीडर दो भागों में विभक्त हो जाने के बाद बड़हलगंज कस्बे का ओवरलोड पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा lतथा बार-बार फाल्ट और ब्रेक डाउन की समस्या भी खत्म हो जाएगी l

इस सराहनीय कार्य के लिए बड़हलगंज कस्बे के लोगों ने चिल्लूपार विधायक श्री विनय शंकर तिवारी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है l कस्बा निवासी यासीन, जावेद, ;यूसुफ, कमलेश, आलाक त्रिपाठी, झिनकू बाबा, मदन तिवारी, सलीम ओजैर, सूरज जायसवाल, गुड्उू जायसवाल अदि ने विधायक को ध्न्यवाद देते हुए नगर की अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार से प्रयास करने की अपील की है।

Leave a Reply