बैडमिंटन और टेबल टेनिस में सिद्धार्थनगर पुलिस अन्य जिलों से अव्वल, गोरखपुर जोन में प्रथम
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अन्तर्जनपदीय बैडमिंटन एंव टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2022 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सम्मानित किया गया। दोनों खेलों का आयोजन गोरखपुर जोन के तहत बहराइच जिले के पुलिस लाइन में किया गया था जिसमें सिद्धार्थनगर पुलिस ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
जानकारी मिली है कि 08 सितंबर से 10 सितम्बर तक रिजर्व पुलिस लाइन्स जनपद बहराइच में आयोजित बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2022 में सिद्धार्थनगर पुलिस पुरूष वर्ग की टीम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जनपद सिद्धार्थनगर का मान बढ़ा कर “चल वैजन्ती” पुरस्कार प्राप्त किया तथा टेबल टेनिस पुरुष वर्ग सिंगल्स में मुख्य आरक्षी विजयकान्त यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
बुधवार को अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा टीम प्रभारी उमाशंकर यादव से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनसे प्रतियोंगिता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके पश्चात उन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 70वीं इन्टर जोनल हाकी प्रतियोगिता वर्ष 2022 आयोजित जनपद बरेली में गोरखपुर जोन की टीम उपविजेता रही जिसमें जनपद सिद्धार्थनगर के 07 खिलाड़ियो ने भी प्रतिभाग किया था।