बहेरिया गांव को मिलेगा शुद्ध पानी, टंकी निर्माण के लिए प्रधान दिलीप पाण्डेय ने किया भूमिपूजन

March 9, 2019 12:43 PM0 commentsViews: 486
Share news

एम. आरिफ

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। स्थानीय ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बहेरिया के ग्रामीणों को  बहुत जल्द पीने का शुद्ध पानी वाटर सप्लाई के जरिए मिलने लगेगा। ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने  गत दिवस वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आधारशिला रखी।

विश्व बैंक, भारत सरकार एवँ उत्तर प्रदेश सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना के तहत डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के 12 गांव में पानी की टंकी बनाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मुहैया कराई जानी है, जिसमें बहेरिया ग्राम पंचायत भी शामिल है। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पानी टंकी निर्माण का शिलान्यास एक समारोह के दौरान किया गया।

भूमि पूजन के बाद आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने कहा कि विश्व बैंक, भारत सरकार एवँ उत्तर प्रदेश सरकार सहायतित नीर निर्मल परियोजना  मे 1% अंशदान ग्रामीणों को देना होता है । उन्होंने बताया कि गांव के लगभग छः सौ लोगों को इसके लाभ के लिए चिन्हित भी किया गया है।

जनजागरण संस्था बस्ती के अध्यक्ष ओंकार नाथ उपाध्याय  ने ग्रामीणो को शुद्ध पेयजल से लाभ व गंदे तथा दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियो से अवगत कराया। बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 225 जबकि अन्य लोगो को लिए 450  अंशदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान पंडित संदीप शास्त्री, कमला पति पांडेय,बजरंगी पांडे, वीरेंद्र दुबे,लौटन दूबे, राम प्रसाद,शिवानंद पाण्डेय,मिथलेश पाण्डेय,बजरंगी दूबे,राम अचल यादव, जगन्नाथ पाण्डेय, धर्मेश पाण्डेय, दीनानाथ,अमरनाथ पाण्डेय, ललाऊ पाण्डेय, रामानंद वर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप, मुनि गुप्ता, राहुल, सुरेश गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply