फेरी लगाने वाले बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

October 19, 2017 3:30 PM0 commentsViews: 285
Share news

अनीस खान


सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़वा- बर्डपुर मार्ग पर स्थित
शिवपुर गांव के पास बुधवार की शाम गांव में फेरी करके घर लौट रहे साइकिल
सवार को बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बा निवासी रामदेव (५५) गांव में फेरी
लगाकर बच्चों को खाने वाला सामान बेचता था। बुधवार की सुबह भी वह अपनी
साइकिल से फेरी पर निकला था। शाम करीब छह बजे वह घर लौट रहा था, अभी वह
कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ़वा- बर्डपुर मार्ग पर स्थित शिवपुर
गांव के पास पहुंचा था कि तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार
दी। हादसे में रामदेव जख्मी हो गया।

आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पतालपहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल

कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करदिया।

इस संबंध में एसओ गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने बताया कि घटना की
जानकारी मिली है। लाश का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हो रहा है। अभी तक
तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की
जाएगी।

Leave a Reply