दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

July 26, 2018 3:04 PM0 commentsViews: 1246
Share news

 

अजीत सिंह

बांसी, सिद्धार्थनगर। बांसी के उपनगर खेसरहा में इंटर कालेज के सामने दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी। दूसरा चालक घायल हो गया है। घटना बुधवार शाम 6.30 बजे की है। मतक का पाम राहुल पुत्र बिक्रम बताया जाता है। वह 25 साल का था। इस घटना से उसके गांव में शोक छा गया है।

बताया जाता है कि क्षेत्र के ग्राम बसडीला पिवासी राहुल घटना के समय अपना बाइक टीवीएस से खेसरहा जा रहा था। अभी वह इंटर कालेज के पास पहुंचा ही था कि उसकी टक्कर ग्राम लमूहीताल के सफाईकर्मी श्रीराम की बाइक से हो गयी। आमने सामने की टक्कर में राहुल बाइक से गिर प्ड़ा और उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि श्रीराम घायल हो गया। उसे पीएचसी खेसरहा में दाखिल करा दिया गया है। वह खतरे से बाहर है।

प्रत्यक्षदिर्शियों का कहना है कि दोनों युवकों के बाइक कि रफ्तार वैसे ही तेज थी, ऊपर से गडृढेदार सडक के करण एक बाइक का संतुलन बिगड़ा और दोनो वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। समाचार लिखे जाने तक राहूल की लाश को पास्टतार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

Leave a Reply