ट्रैक्टऱ-ट्राली पलटने से मासूम बालक की दर्दनाक मौत

December 3, 2020 1:59 PM0 commentsViews: 498
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव में मंगलवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली व ड्राइवर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव में सोमवार की रात एक शादी थी। शादी के बाद लगे टेंट को एक ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर इटवा क्षेत्र के खानकोट सेमरी गांव ले जाया जा रहा था। सामान लेकर ट्रैक्टर-ट्राली गांव के अंदर से गुजर रही थी कि इसी दौरान गांव के पशुपति उर्फ जवाहिर यादव का पुत्र अभय (12) साइकिल चला रहा था। 

उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर ट्राली के पहिए के नीचे आ गई इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply