बैतुल माल का फ्री मेडिकल कैम्प रविवार को

February 15, 2018 2:56 PM0 commentsViews: 251
Share news

 

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।  बैतुलमाल सिद्धार्थनगर की तरफ 18 फरवरी रविवार को फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें बीमारों की मुफ्त जांच और फ्री दवाएं दी जायेंगी।

बैतुलमाल की जानिब से यह जानकारी देते हुए अफजाल अनवर खान ने बताया कि कैम्प का आयोज 1० बजे होगा। यह शहर के कांसीराम आवास परिसर में लगेगा। उन्होंने बताया कि कैम्प में पैथालाजी के सारे चेकअप होंगे और गरीबों को मुफ्त दवा भी दी जायेगी। उन्होंने लोगों से कैम्प में भाग लेने की अपील भी की है।

गौर तलब है कि बैतुलमाल सिद्धार्थनगर अरसे से गरीबों के लिए कई कार्यक्रम चलाता रहा है।  इसमें गरीब लड़कियों की शादी जैसा महत्वपूर्ण काम भी शामिल है। आपदा में भी यह संस्था काम करती रहती है। इससे जुड़ कर आप भी गरीब की मदद कर सकते हैं।

 

Leave a Reply