बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

August 22, 2024 5:32 PM0 commentsViews: 153
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक विकास खण्ड शोहरतगढ़ में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह ने कहा कि महिला कल्याण एव बाल संरक्षण से सम्बंधित जुड़ी सभी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए बच्चों। के सर्वोत्तम हित एवं सर्वोत्तम विकास पर कमेटी को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

महिला कल्याण विभाग चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्यवक सुनील उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, बाल विवाह की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित पदाधिकारियो को प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला, सीडीपीओ निर्भय सिंह, एमओआईसी सौरभ चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सर्वेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply