बढ़नी ब्लाक में बच्चों व महिलाओं को पोषाहार वितरित किया गया

August 2, 2021 10:41 AM0 commentsViews: 321
Share news

ओजैर खान

 सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भावपुर उर्फ गुलरी में गत दिवस पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 7 माह से 3 वर्ष तक के अति कुपोषित बच्चों एवं गर्भवती, धात्री महिलाओं को दाल, तेल, गेहूं, चावल और 3वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को दाल, गेहूं, चावल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बढ़नी रविन्द्र कुमार यादव ने कुपोषण की हानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि देश और समाज का विकास तभी संभव है जब देश के बच्चे स्वस्थ होकर युवा हों।स्वास्थ्य पोषाहार वितरण समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष बढ़नी योगेन्द्र तिवारी ने भी विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव, पूर्व प्रधान जयकरन प्रसाद, सपा नेता सऊद खान, गौतम द्विवेदी, आगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू देवी सहायिका लीलावती, स्वयं सहायता समूह की समस्त अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply