बाल श्रम सेवा योजकों को जारी किया गया नोटिस

August 28, 2024 9:15 PM0 commentsViews: 148
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। बाल एवं किशोर श्रम निषेध अभियान के क्रम में बुधवार को चेतिया, माली जोत, जिगनिहवा, बांसी में बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया तथा बाल और किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन करते हुए 6 सेवायोजकों को नोटिस जारी की गई तथा 13 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन कर रेक्सक्यू किया गया।

जांच टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, एएचटीयू उप निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद, मानव सेवा संस्थान सेवा से जयप्रकाश गुप्ता शामिल रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 71 बच्चों का रेसक्यू तथा 49 सेवा योजकों को नोटिस दिया जा चुका है।

Leave a Reply