बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत बर्डपुर व कपिलवस्तु कस्बे में दिलाया गया शपथ

June 27, 2023 7:06 PM0 commentsViews: 276
Share news

मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एव बाल श्रम के विरूद्ध कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को बर्डपुर कस्बे में नागरिकों एवं कपिलवस्तु कोतवाली पर पुलिस कर्मियों को बाल विवाह मुक्त सिद्धार्थनगर अभियान में शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर बर्डपुर में उपस्थित जन समुदाय एवं थाना कोतवाली कपिलवस्तु पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने कहा कि बाल तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह तथा बाल यौन शोषण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर सिद्धार्थनगर जनपद को बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एव बाल श्रम मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है।सिद्धार्थनगर जिले में इन मुद्दों पर कार्य करने के लिए 50 गावों को सलेक्ट किया गया है।

उन्होंने बताया इसी तरह से सिद्धार्थनगर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज और गोरखपुर में भी इन मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। बर्डपुर में उपस्थित लोगों को निवर्तमान ग्राम प्रधान विनीता यादव एवं थाना कोतवाली कपिलवस्तु पर थानाध्यक्ष निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार रॉय ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया। बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत शपथ दिलाया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई होने के साथ साथ कानूनन अपराध है, इसे समाप्त करने में और लोगो को जागरूक करने में, बाल विवाह रोकने के लिए मैं अपना पूरा योगदान एवं सहयोग करूंगा।

इस अवसर पर निरीक्षक शशि भूषण पाण्डेय, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, समाजसेवी ओम प्रकाश यादव, जिला समन्वयक जय प्रकाश गुप्ता, काउंसलर सुनीता कुमारी, सीएसडब्लू सीता राम यादव, चन्द्रभान यादव, कमलेश चौधरी, अनवारूल हक, रविन्द्र कुमार यादव, नागरिक अब्दुल अजीज, सरिता यादव, महिला आरक्षी कीर्ति सिंह, राम गोपाल गुप्ता, अनिल कुमार उमर वैश्य, सुमित यादव, राम प्रसाद चौरसिया, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार त्रिपाठी, शिवनारायण, शेषनाथ यादव, मुलायम कुमार, सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों एव नागरिकों ने शपथ लिया।

Leave a Reply