बाइकों की टक्कर में 16 वर्षीय किशोर की मौत, मृतक के भाईसमेत चार घायल
ओजैर खान
सिद्धार्थनगर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के जमधरा गांव के पास बुधवार शाम दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। हादसे में किशोर की जान चली गई, जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
क्षेत्र के ढेकहरी बुजुर्ग निवासी रवि (16) पुत्र स्नेही, संदीप (17), चचेरे भाई थे। वे चार वर्षीय छोटे भाई शुभम का आधार कार्ड बनवाने के लिए बुधवार शाम जा रहे थे। अभी जमधरा गांव के पास पहुंचे थे कि ढेबरुआ की ओर से आ रहे महफूज आलम निवासी जियाभारी की बाइक से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संदीप और शुभम को चोट आई थी।
दूसरी बाइक सवार महफूज आलम और उसके साथ एक युवक भी जख्मी हो गया। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी पहुंचाया गया, जहां संदीप और शुभम को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। जबकि, दो अन्य की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल न जाकर एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में ढेबरुआ थाना प्रभारी हरिओम कुशवाहा ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।