बारह साल के बालक की नाले में नहाते समय डूब कर मौत

July 14, 2020 12:22 PM0 commentsViews: 330
Share news

शिवप्रकाश श्रीवास्तव

महाराजगंज। विकास खंड बृजमनगंज के ग्रामसभा शिवपुर के टोला माने के रहने  निवासी एक किशोर की नाले में डूबने से मौत हो गई १२ वषर्षीय किशोर का नाम सूरज पुत्र झाीनक बताया जाता है। वह  सोमवार दोपहर गांव के कुछ हम उम्र के बच्चों के साथ नजदीक के विजय सलहिया नाले में नहाने गया था

बताया जाता है कि नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से सूरज डूबने लगा जिसे देख बाकी बच्चे शोर मचाने लगे ।बच्चों  शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नाले में कूद पड़े।करीब आधे घंटे की तलाश के बाद लोगों ने सूरज को पानी से बाहर निकाला, जिसे इलाज के लिए लोग समुदायिक स्वास्थ केंद्र बनकटी ले गए, जहाँ पर डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दियाA

 इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर  पुलिस ने पहुँच कर शव का पंचनामा कर  शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेन्द्र यादव,भाजपा नेता बबलू चौरसिया सहित ग्रामीण मौजूद रहे। सूरज की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Leave a Reply