बालू माफियाओं के दबाव में मोहना पुलिस कर रही दबंगई

January 14, 2018 11:03 AM0 commentsViews: 559
Share news

जीत सिंह

सिद्धार्थनगर। दो सगे भाई दूधनाथ और कमलेश पुत्र कन्हैया निवासी पनेरा ने जिले के मोहाना थानाध्यक्ष सौदागर रॉय और उप निरीक्षक पारश नाथ सिंह पर बालू खनन माफियाओं के दबाव में फर्जी मुकदमे फंसाने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक बालू मफियाओं के बदबाव में पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है।

उनका कहना है कि पुलिस ने गत दिवस उनका ट्रैक्टर उनके घर से जबरन ले जाकर थाने में बालू के अवैध खनन में चालान कर दिया गया है जो गलत है। दोनों के पिता कन्हैया द्वारा जिलाधिकारी को दिये गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि दोनों दरोगाओं द्वारा हमे धमकी दी जा रही हैं कि इसकी शिकायत आगे नही होनी चाहिए, अन्यथाअंजाम और बुरा होगा।
कन्हैया ने कहा है कि अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आगे का दरवाजा खट खटाएंगे।अगर ऐसा ही चलता रहा तो भाजपा राज में यह भ्रष्टाचार और भी भीषण रूप धारण कर लेगा, जिससे आम जनमानस का जीना हराम हो जाएगा

Leave a Reply