बलरामपुर में हिरन की सींग बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

July 23, 2017 3:01 PM0 commentsViews: 365
Share news

संवाददाता

 

 

बलरामपुर। जिले से सटी भारत नेपाल सीमा पर संरक्षित सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग में काफी दिनों से मादक पदार्थ और संरक्षित जानवरों की सींग या खाल के साथ बरामदगी भी होती रही है । ताजा मामला हरैय्या थाना क्षेत्र के सोहेलवा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र का है। जहां हिरन की सींग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है।

ख्रबर है कि वन्य क्षेत्र में तस्करों के होने की सूचना पर तुलसीपुर व हरैय्या थाने की पुलिस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान चीतल हिरन की तीन अदद सींग के साथ एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया गया। तस्कर गिरोह के सदस्य सींग  नेपाल से भारत के किसी बड़े शहर मे ले जाने के फिराक मे थे ।

हालांकि एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा । एसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक थाना हरैय्या क्षेत्र के धोबैनिया पहाड़ी नाला के पास से एक तस्कर की गिरफ्तारी की गयी है तथा दूसरे तस्कर की तलाश जारी है ।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply