अवैध बालू खनन करते तीन गिरफ्तार, तीन डनलप भी बरामद
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया ए सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया इनाके में अवैध बालू खान करते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ बालू लादने वाला डनलप भी बरामद किया है। पुलिस की इन काशिशों के बावजूद जिले में बालू खनन रुक नहीं रहा है। यह धंधा खनन मफिया और भ्रष्ट अफसरों के लिए रेत का सोना साबित हो रहा है।
थाना क्षेत्र के बूढी राप्ती नदी में अवैध तरीके से बालू खनन की सूचना मुकामी पुलिस को मिली।थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर चौकी इन्चार्ज चेतिया अनुज यादव,कांस्टेबल शत्रुध्न कुमार, लव सिंह,संजय कुमार को साथ लेकर थाना क्षेत्र के सुभौली बंधे से बीती रात तीन डनलप अवैध बालू के साथ तीन लोगों को पकडा गया। एक खनन माफिया फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक चार लोगो के खिलाफ 379, 411आई0पी0सी0, 4/21अ खान खनन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन अभियुक्तों मो. हुसैन पुत्र समी मो, हमीदुल्लाह पुत्र खलीकुल्लाह, सीताराम पुत्र मनीराम को गिरफ्तार कर लिया गया है।एक अभियुक्त फरार है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।