फसल से भरे खेत से बंदूक के बल पर ठेकेदार निकाल रहा मिटृटी, गांव वालों ने डीएम से लगाई गुहार
नजीर मलिक
ढेबरुआ थाने के खैरी शीतल गांव में सड़क बना रहे एक ठेकेदार की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि ठेकेदार बंदूक के बल पर उनके खेतों की मिटृटी निकाल रहा है।
इस गांव से होकर एक सड़क बनाई जा रही है। ठेकेदार उनकी फसल को नष्ट कर मिटृटी खुदाई का काम कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है, कि उन्हें मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क बनाने का आश्वासन मिला था, जो अभी तक नहीं मिला।
गांव की महिलाओं ने बताया कि तीन दिन पूर्व उस ठेकेदार के आदमी सड़क के लिए मिटृटी खोदने आये, तो उन्होंने एतराज किया। इस पर ठेकेदार ने रिवाल्वर लहाराया और जान से मारने की धमकी दी। अब भी वह जबरन खेत से मिटृटी खुदाई कर रहा है।
जिलाधिकारी को दुर्गा, कनबुटृटी, सुनरपाती आदि महिलाओं ने बताया कि ठेकेदार के भय से लोग परेशान हैं। तुलसी राम, मिलन, संतराम आदि ने भी यही बातें कहीं। डीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर साहनी ने बताया कि अगर ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो वह इसके खिलाफ लोकतांत्रिक ढंग से संघर्ष छेडेंगे।