बैंक के लाइन में मची भगदड़ दो लोग बेहोश

December 15, 2016 12:00 PM0 commentsViews: 562
Share news

         —बढ़या चौराहे पर स्थित भरतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया पर हुई भगदड़

एम. आरिफ

sbi
इटवा, सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के बढ़या चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट आफ इण्डिया में पैसे निकालने व जमा करने के लिए लगी लाइन में भगदड़ मचने से दो व्यक्ति गिरकर बेहोश हो गये। दोनो को निजी चिकत्सालय में इलाज के लिए भेजा गया। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

बढ़या चौराहे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक पर बुधवार सुबह से ही नोट निकालने व जमा करने के लिए लाइन लगी थी। परन्तु कैश समय से बैंक पर न आ पाने से लाइन बढ़ती ही चली गई। बैंक पर 12 बजे कैश पहुचते ही बैंक के अंदर जाने के चक्कर में लोगों के बीच में धक्का-मुक्की होनी शुरू हो गई और भगदड़ मच गई।

इस भगदड में रेहरा उर्फ भैंसाही निवासी अब्बास पुत्र पीरू 85 वर्ष व मटेहना निवासी जन्नतुन्न्शिां पत्नी भूलन 35 वर्ष  नीचे गिर गये और कुचल जाने के कारण घायल होकर बेहोश हो गये। दोनों को लोगों की मदद से निजी अस्पताल भेजा गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply