बैंक मैनेजर ने धमकाया- चैम्बर से बाहर निकलो, वरना पुलिस बुलाकर अन्दर कर दूंगा

November 13, 2016 4:18 PM1 commentViews: 991
Share news

ओजैर खान

https://youtu.be/0PGgvHwm9HI
बढ़नी सिद्धार्थनगर। कैश और जमा सम्बन्धी पूछ-ताछ कर रहे लोगों को पंजाब नैशनल बैंक शाखा बढ़नी द्वारा धमकाने और जेल भेजने का विडियो सामने आया है। ग्राहकों की गलती केवल इतनी ही थी, कि उन्होंने मैनेजर आर.एम.श्रीवास्वतव से कैश सम्बन्धी जानकारी लेने की हिमाकत कर दी थी। एक तरफ नोटबंदी संकट के दौर में जनता एक एक रुपये के लिए तरस रही है, दूसरी तरफ मैनेजर भी जनता के कटे पर नमक छिड़क रहे हैं।

 

barhani
कपिलवस्तु पोस्ट को मिले विडियो क्लिप में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि वह किसी  उपभोक्ता को पूछ ताछ के दौरान सरकारी काम काज में बाधा डालने की धमकी देकर उसे जेल भेजवाने  की बात कर रहे है पत्रकारों ने जब उनसे इस बावत सवाल किया तो उन्होंने गोपनीयता का बहाना  देकर कुछ कहने से इन्कार कर दिया। विडियो क्लिप में बैंक मैनेजर के केवल देखकर ही सारी कहानी का अन्दाजा हो जाता है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:30 बजे जब कुछ लोगों ने बैंक मैनेजर के चैम्बर में जाकर उनसे कैश न मिलने की वजह पूछी तो उन्होंने ग्राहकों को धमकाना शुरू कर दिया। लोग अवाक थे। लोगों के अनुसार उन्हें ऐसा लगा कि मैनेजर के चैम्बर में कुछ बाहरी लोग थे। जिनसे वह नोटों के लेन-देन की बात कर रहे थे। इसी बीच हम लोग पहुंच गये फलतः मैनेजर भड़क गये।
बताते चलें की पी.एन.बी. की बढ़नी शाखा पर लोग भोर से ही भुगतान लेने के लिए लाइन लगाये हुए थे। सुबह 10:00 बजे जब कैश न होने की बात सुनकर ग्राहक लौटने लगे, तो कुछ लोगों ने बैंक मैनेजर आर.एम. श्रीवास्तव और कैशियर गणेश से सच जानना चाहा, जिस पर उन्होंने नाराज होकर ग्राहकों को धमकाया। उनके इस रवैये से ग्राहकों में बहुत क्षोभ है।

1 Comment

Leave a Reply