बांसी ब्लाक में अधिकारी की मनमानी के खिलाफ क्षेत्र पंचायत़ सदस्यों का बेमियादी धरना
अजीत सिंह
क्षेत्र पंचायत बांसी के कर्मचारियों व अधिकारियों की मनमानी व ठप्प पड़े विकास कार्य से त्रस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह की अगुवाई में कार्यालय परिसर में बृहस्पतिवार से अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ गए हैं। धरना आज भी जारी है। क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह का कहना है कि सात माह बीत गया अभी तक बैठक नहीं बुलाई गई है। जबकि बैठक बुलाए जाने की मांग लिखित रूप से किया गया।
इस अवसर पर धरने को सम्बधित करते हुए दिगविजय सिंह ने कहा किवित्तीस वर्ष 2023-24 के बीते सात महीनों के उपरांत अभी तक क्षेत्र पंचायत की बैठक नहीं बुलाई गई है। जबकि क्षेत्र पंचायत अधिनियम के तहत इसकी व्यवस्था है। इसकेलिए सदस्यों की तरफ सेलखित प्रतिवेदन भी दिया गया था। मगर ब्लाक के जिम्मेदारों को इसकी फ्रिक नहीं। इससे सदस्यों के धिकारों का हनन हो रहा है। यह लोकतंत्र के विपरीत है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत स्वीकृत परियोजनाओं में सिर्फ दो प्रतिशत परियोजनाओं पर काम हुआ है। बाकी बची परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जिन पर काम हुआ है वहां शासन के निर्देश के बावजूद साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। इनका कहना है कि आगणन में साइन बोर्ड का धन आवंटित होता है और इसे निकाल भी लिया गया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यहां के कर्मचारी व अधिकारी नियमों का अनदेखा कर मनमर्जी से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हम सभी साथी धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान अरुण कुमार, राकेश, अवधेश नाथ, श्यामसुंदर, अजय प्रताप सिंह, दशरथ, रामरक्षा आदि मौजूद रहे।