शर्मनाक- मदरसा प्रधानाचार्य का महिला से तेल मालिश कराने का विडियो वायरल
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील क्षेत्र अन्तर्गत एक मदरसे के प्रधानाचार्य का एक विडियों वयरल हो रहा है, जिसमें प्रधानाचार्य अपने ही मदरसे की महिला रसोइया से मालिश कराते दिख रहे हैं। सोशल मडिया में व्यापक होते जा रहे इस वीडियो को देख कर लोग प्रधानाचार्य की इस करतूत की जम कर आलोचना कर रहे हैं। बांसी के कुछ लागों ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को इसकी जानकारी भेज कर कार्रवाई की मांग की है।
अमृत विचार को भेजे गये दो मिनट 53 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति बिस्तर पर लेटा है और एक महिला उसके दोनों पैर में तेल मालिश करती दिख रही है। बांसी क्षेत्र के लागों ने उसे प्रधानाचार्य और उनके मदरसे की रसोइया बताया है। इसमें रसोइया मालिश के दौरान बार बार तहबंद को मर्यादित सीमा से ऊपर उठा कर मालिश करती देखी जा रही है। इस दौरान प्रधानाचार्य मजे से मोबाइल पर कुछ देखते लग रहे हैं। इसकी शिकायत जिला अल्पसंख्यक अधिकारी से कर दी गई है।
बताते चलें कि इस अनुदानित मदरसे में आईटीआई व सिलाई, कढ़ाई का भी प्रशिक्षण दिया जाता है। स्थानीय कस्बे वासियों का कहना है कि रसोइया का काम बच्चों का भोजन बनाना है उनसे इस तरह कार्य लेना अपराध है। लोगों ने ऐसे प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की है।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी तन्मय ने बताया कि वीडियो वायरल होने के संबंध में जानकारी है, संबंधित प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।