बांसी में प्रतिबंधित दवाएं मिल रही खुले आम, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में
महेन्द्र गौतम
बाँसी सिद्धार्थनगर। जहाँ सरकार नशेबाजी और ड्रग्स पर रोक लगाने की बात करती है वहीँ बाँसी में नशीली प्रतिबंधित दवाओ के लिए मेडिकल स्टोर पर शाम होते ही नशे के आदी लोग जुट जाते हैं। इस वक्त शहर केसुवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं।
बताते है कि मंगल बाजार सिथत एक दवाखाना से लेकर पुरानी कचहरी के एक मेडिकल स्टोर पर बिना पर्ची के अल्परॉक्स, स्पास्मो, कोरेक्स सीरप जो नशे के लिये युवा वर्ग इस्तेमाल कर रहा,पैसा कमाने के चक्कर में मेडिकल मालिको द्वारा दुगने तिगुने दाम पर बेचीं जा रही। यहां इस तरह की दवाएं कोई भी मनचाही मात्रा में प्रप्त कर सकता है
और तो और इन मेडिकल स्टार्स पर कोई फार्मासिस्ट भी नहीं रहता, बस काम चलाऊ लड़के बैठे रहते है।
ऐसे में सवाल उठता है कि जिले की जांच टीमें क्या हाथ पर हाथ रख कर अपना कोरम पूरा कर रही या यहाँ भी कमीशन पहुँच रहा है? लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग की है।