वायरल आडियो में कहा जा रहा है कि शोहरतगढ़ विधायक ने दोनों तरफ से पैसा खाया है
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ विधान सभा क्षे़त्र के विकास खंड बढनी की ब्लाक प्रमुख बिफई देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के दौरान चल रही सियासी उठापटक में एक आडियो के वायरल होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी छा गई है। आडियो में दो लोगों की बातचीत में कहा जा रहा है कि क्षेत्रीय विधायक ने इस जंग में दानों पार्टियों से पैसा खा लिया है। बता दें कि इस क्षेत्र से चौधरी अमर सिंह विधायक हैं।
कपिलवस्तु पोस्ट के पास उपलब्ध वाइस काल रेकार्ड में कोई शुक्ला जी व एक ब्लाक कर्मचारी के बीच बात हो रही है। दोनों बढनी ब्लाक प्रमुख की कुर्सी बचाने व गवाने के सम्बन्ध मे रुपये की लेन देन पर कयास लगा रहे हैं। जिसमें शुक्ला नामधारी व्यक्ति स्पष्ट रुप से कह रहा है, कि विधायक जी ने (चौधरी अमर सिंह) दोनों तरफ से पैसा ले लिया है। इसके अलावा हमारे माननीय जी भी नाराज हो गये हैं। आडियो मे किसी बस्ती के अजय आदि लोगों का नाम भी गिनाया जा रहा है।
शोहरतगढ़ के युवा भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल की मानें तो यह आडियो डुमारियागंज के सांसद के करीबी तथा शोहरतगढ विधान सभा क्षेत्र के बढनी ब्लाक के शिवबालक शुक्ला व बढनी ब्लाक के एक तकनीकी सहायक तारकेश्वर मणि त्रिपाठी जी के बीच का है। उन्होंने भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस आडियो की सत्ता की जांच करा कर कराना चाहिए। जाकि पार्टी को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।
हालांकि आडियो में किसी ऐसे तथ्य का उल्लेख नहीं किया गया है, जिसे विधायक के पैसा लेने का प्रमाण माना जा सके। लेकिन अगर आरोप लगाने वाला सत्ता पक्ष से जुड़ा है तो आरोप काफी गंभीर हो जाता है। लिहाजा इस मामले की जांच जरूरी हो जाती है। योगेन्द्र जायसवाल ने भी इसी आशय की मांग की है। अगर आडियो में रिकार्ड बातचीत गलत है तो विधायक को स्वयं आगे बढ़ कर इसकी जांच करानी चाहिए, ताकि जनप्रतिनिधि पर झूठे आरोप लगाने की फिर कोई हिमाकत न कर सके।