केजरीवाल की राह चले बढ़नी के लोग‚ नहीं जमा करेंगे बिजली का बिल

October 5, 2015 3:49 PM0 commentsViews: 166
Share news

ओजैर खान

bijli
“बिजली की दिक्कत और विभाग की लापरवाही से आजिज बढ़नी टाउन के बिजली कनज्यूमरों ने केजरीवाल की राह पकड़ ली है। उन्होंने भी समस्या हल नहीं होने तक बिजली बिल नहीं जमा करने का फैसला किया है ”

टाउन के राणी सती मंदिर में हुई नागरिकों की बैठक में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने जम कर भड़ास निकाली और फैसला किया कि सप्लाई में सुघार और बिलों की गड़बड़ी ठीक नहीं होने तक वह बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे।

बैठक में फैसला लिया गया कि अब लंबा संघर्ष होगा। लड़ाई के पहले चरण  में प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित 12 बडे़ जिम्मेदारों को आज रजिस्ट्ररी पत्र, दितीय में 50 उपभोक्ताओं द्वारा आर टीआई का दाखिला और तीसरे चरण में हाईकोर्ट में सामूहिक रिट दाखिल की जायेगी।

अन्त में उपभोक्ताओं ने एक स्वर से विना बिल सुधार एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हुएए आज से तीन माह तक बिल न जमा करने की घोषणा कीए जिस पर सभी लोगों ने हाथ उठा कर सहमति जताया ।

बैठक में मुख्य रूप से मास्टर करम हुसैन, सतीश शर्मा सभासद‚ निजाम अहमद सभासद‚ बाबा इब्राहीम‚ सागर गुप्ता‚ त्रिजुगी अग्रहरि‚ डॉ राजन उपाध्याय‚ कलीम खान एडवोकेट‚ राजकुमार अग्रहरि‚ मो0 जमाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply