एक रात की बरसात ने शहर को कर दिया पानी पानी, PWD समेत कई विभाग में पानी की जद में

August 10, 2023 10:45 AM0 commentsViews: 531
Share news

अजीत सिंह 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय पर बरसाती सीजन की पहली भीषण बरसात बीती रात को हुई। मगर हुई ऐसी कि सारा शहर पानी पानी हो गया। सिसहनियां सहित कई वार्ड में पानी तो घुसा ही है मगर पीडब्ल्यूडी विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ की हालत बहुत ही बद्तर है। 

PWD के अधिशासी अभियंता कक्ष में भरा पानी

बुधवार को सुबह से ही बादल दिख रहे थे उमस हो रही थी मगर बरसात होते होते शाम हो गई लेकिन जब हुई तो लगातार पूरी रात झमाझम बारिस होती रही। अर्ली मार्निग पूरे शहर के गलियों में पानी ही पानी नजर आ रहा था मगर धीरे धीरे छुटकारा मिल रहा है शिवाय सिसहनियां वार्ड के। यह वार्ड पूरी तरह से टापू बन गया है। नगर पालिका के लोग पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं जल्द ही निजात मिल सकती है।

सिसहनियां वार्ड में भरा पानी

उसका रोड पर स्थापित लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ तो पूर्ण रूप से पानी में डूब गया है। कार्यालयों में एक फिट से ऊपर पानी भर गया है। हर कमरे की आलमारी तक में पानी घुस गया है। इससे पत्रावलियों या अन्य उपकरणों के खराब होने का भी चांस है।

PWD के एक कमरे में भरा पानी

बहर हाल स्वास्थ्य विभाग के रवि चौधरी कुछ कर्मचारीयों के साथ अपने ऑफिस के अगल बगल खड़े खड़े ही ड्यूटी कर रहे है और PWD विभाग के कर्मचारी कुशल पाठक कुछ कर्मचारियों के साथ पम्पिंग सेट लगाकर पानी निकालने के प्रयास में लगे है।

 

Leave a Reply