चुनाव से पहले बसपा की सभी बूथ कमेटियों को चेक कर उन्हें मजबूत करें- कल्पनाथ बाबू
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सोमवार को कपिलवस्तु विधानसभा के सेक्टर 21 में बसपा बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें, जिसमें ढुमरियागंज लोसभा क्षेत्र की सभी बूथ कमेंटियों को चेक कर उन्हें मजबूत बनाने के निर्देश दिए गये।बतौर मुख्य अतिथि जोन इन्चार्ज बस्ती गोरखपुर मण्डल के कल्पनाथ बाबू जी रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा जोन इंचार्ज कल्पनाथ बाबू ने प्रत्येक बूथ पर मजबूत कमेटी गठन पर जोर दिया। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रत्येक बूथ की जांच कर लें और बसपा की मजबूत कमेटी बना ली जाए और समय समय पर बूथ कमेटी पदाधिकारियों के साथ बैठके भी की जाए। उन्होंने कहा कि बूथ कमेंटी के वर्कर चुनाव के रीढ़ होते हैं। उन्हें कमजोर नही रहने देना चाहिए।
जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गौतम ने कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही कार्यकर्ता घर घर दस्तक देकर बसपा की नीति को अवगत करायें।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते हुए कहा कि अब समय बहुत ही कम रह गया है। इसलिए कार्यकर्ता बहन जी नीतियों को आमजन तक पहुंचाते हुए डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी को जिताने में लग जाए। जिससे मिशन 2019 फतह किया जा सके।
बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों ने पार्टी को मजबूत करने के लिए भी अपने अपने विचार आपस में साझा किये। बैठक से पूर्व जोन इन्चार्ज का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान मण्डल जोन इन्चार्ज पट्टूराम आजाद, जिला प्रभारी अमजद अली प्रधान, पूर्व सभासद परवेज अहमद सहित तमाम कार्यकारिणी के पदाधिकारी एंव सदस्य मौजूद रहे। जिला प्रभारी राजाराम लोधी, रामगति वरूण, घनष्याम गौतम, रामशंकर मौर्या, राकेश प्रजापति, चुन्नीलाल मोल्हू यादव, मनोज कुमार मिश्रा, चन्द्रिका गौतम, सेक्टर अध्यक्ष सहित सभी बूथ अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।