गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है रोजा इफ्तार पार्टी -आफताब आलम

June 4, 2018 11:14 AM0 commentsViews: 581
Share news

 — बसपा नेता गुलाम नबी आजाद की रोजा इफ्तार पार्टी में सभी वर्ग के लोगों ने की जम कर शिरकत

अजीत सिंह

रोजा इफ्तार पार्टी में लोगों के साथ शिरकत करते डुमरियागंज लोकसभा सीट के  बसपा उम्मीदवार आफताब आलम व अन्य

सिद्धार्थनगर । रोजा इफ्तार पार्टी से गंगा जमुनी तहजीब को बल मिलता है। इस तरह एक साथ दोनों समुदायों को इस तरह के आयोजन में भाग लेना चाहिये। ऐसे आयोजनों से आपस मे सौहार्द व प्रेम बढ़ता है। लोगों को हर जाति धर्म के त्यौहारों में शिरकत कर भाई चारे की बुनियाद को पुख्ता करना चााहिए।

उक्त बातें रविवार को बसपा के घोषित प्रत्याशी आफताब आलम ने जनपद मुख्यालय स्थित ब्लाक परिसर में बसपा नेत्री फौजिया आजाद व गुलाम नबी आजाद द्वारा आयोजित रोज अफ्तार पार्टी में शिरकत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज देश को भाईचारा और एकता की सख्त जरूरत है।

आफताब आलम ने कहा कि आज एक विशेष राजनैतिक पार्टी हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहती है। साम्प्रदायिक सोच की इस राजनैतिक पार्टी के नेता आपस मे लोगों को बांट कर सत्ता का सुख चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

स्थानीय ब्लाक परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी लोगों की भागीदारी रही। इसे देख आयोजक और बसपा नेता गुलाम नबी आजाद ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि लोगों कि शिरकत ने जिले की भाई चारा की बुनियाद मजबूत होने का एक बार फिर प्रमाण दे दिया है

इस दौरान बसपा के मण्डल कोऑर्डिनेटर राम मिलन, जिला अध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद, पट्टू राम आजाद, परवेज अहमद, राम कुमार, बंटी तिवारी, अशोक चौधरी, फतेह बहादुर सिंह, अतहर कमाल, धनन्जय सहाय, यावर कमाल, अब्दुल्लाह, रितेश श्रीवास्तव, अन्नू गुप्ता, रामकेश चौरसिया, अब्दुल हई, इसहाक मंसूरी समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply