बस्ती में ओमिक्रॉन की दस्तक, अब तक कुल 28 कोरोना पॉजिटिव
निजाम अंसारी
सिद्धार्थनगर। पड़ोस के बस्ती जिले में बृहस्पतिवार को लखनऊ से आए रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो गई है। जिले में यह ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला है। संक्रमित किशोर 27 दिसंबर को मुंबई से अपने ननिहाल आया था जो फिलहाल घर में ही होम क्वारंटीन है। रिपोर्ट आने के बाद मौके पर आरआरटी पहुंच कर निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है।
इसके अलावा पांच और कोरोना पॉजिटिव के केस आए हैं। इन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इन सभी के नमूनों की जांच मेडिकल कॉलेज भेजी गई है, जहां से उसे जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। अब तक कुल 28 पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें अधिकांश मुंबई से यहां आए हैं। शहर के एक बीमार बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की पुष्टि की है। एसीएमओ डॉ फखरेयार हुसैन ने बताया कि सल्टौआ ब्लाक के एक गांव निवासी किशोर में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। यह किशोर अपने ननिहाल आया था। इस परिवार में किशोर की महिला रिश्तेदार भी कोराना पॉजिटिव पाई गई थी। उसका भी नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जा चुका है।