धनबली प्रत्याशी कर रहे चुनाव की परिभाषा को शर्मसार

February 3, 2016 12:23 PM0 commentsViews: 308
Share news

संजीव श्रीवास्तव

सिद्धार्थ गौतम

सिद्धार्थ गौतम

क्षेत्र पंचायत सदस्य एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह ने कहा है कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में कुछ धनबली और बाहुबली उम्मीदवार चुनाव की परिभाषा को शर्मसार कर रहे हैं। जिसे क्षेत्र पंचायत सदस्य बर्दाश्त नहीं करेंगे और बिना किसी दबाव में आये वोंटिग करेंगे।

मंगलवार को सिद्धार्थनगर जनपद मुख्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ब्लाक प्रमुख चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके लिए हर ब्लाकों में कई-कई उम्मीदवार दावेदारी ठोंक रहे हैं, उसमें से कई दावेदार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धनबल और बाहुबल का धौंस दिखा रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को चुनाव में बीडीसी समुदाय सबक सिखायेगा।

जिलाध्यक्ष वसीम खान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले का क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना किसी दबाव के वोंटिग करने का मन बना चुका है। अगर किसी ने उसे लालच देने का प्रयास किया तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संगठन बीडीसी सदस्यों के साथ खड़ा है।

इस अवसर पर कन्हैया मिश्रा, संजय बर्नवाल, संतोष, शिवसागर, मुस्तकीम, अशोक सिंह, शांति विजय सिंह, जितेन्द्र, वसीउल्लाह, जमाल अहमद, गणेश, किसनलाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply