अपराध और त्योहारों पर नियंत्रण के लिए थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने की बीट प्रणाली मीटिंग
सुशील सिंह ‘सोनू’
लोटन, सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा “अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण” हेतु दिए गए कार्य योजना के तहत थानाध्यक्ष लोटन द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रारूप एक व प्रारूप दो से संबंधित बिंदुओं, बॉर्डर चेकिंग, साइबर अपराध के नियंत्रण के लिए बीट प्रणाली की मीटिंग की गई।
थानाध्यक्ष लोटन अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन एवं संबंधित बिंदुओं पर सभी अधिकारी कर्मचारी गण को मीटिंग कर आदेश निर्देश से अवगत कराते हुए जिम्मेदारी दी गई तथा सभी अधिकारी कर्मचारी गण को पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्य योजना में दिए गए बिंदुओं को पढ़कर सुनाया गया तथा आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
बता दें कि जिले में डा. यशवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक के तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा अभी 4 दिन पहले ही में तैनात किया गया है। इससे पहले लोटन थाने पर अभिमन्यु सिंह को एक सप्ताह पहले तैनाती मिली है। अभिमन्यु सिंह इससे पहले थाना सिद्धार्थनगर में एसआई और जिले के कई पुलिस चौकियों पर प्रभारी रह चुके हैं। इन्होंने कई टिप्कल केश भी सुलझाएं हैं और अपने काबिलियत के दम पर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।