दबंगों ने खुनियांव बीडीओ के चेम्बर घुस कर चुनाव कर्मी को पीटा, खेसरहा में उम्मीदवारों का पर्चा फाड़ा

November 29, 2015 8:16 AM0 commentsViews: 117
Share news

नजीर मलिक

फाडे गये नामांकन पत्र को मीडिया को दिखाते उमीदवार

फाडे गये नामांकन पत्र को मीडिया को दिखाते उमीदवार

सिद्धार्थगरः चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान खुनियांव ब्लाक में कुछ दबंगों ने डयूटी पर लगे एक चुनाव कर्मी की बीडीओ के चेम्बर में जम कर पिटाई की, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है। इसी प्रकार खेसरहा ब्लाक में एक दबंग ने नामांकन के लिए आये पांच लोगों का पर्चा फाड़ कर फेंक दिया, मगर अफसर ने मामले को पुलिस में देने के बजाये, वहीं मामला निपटा दिया।

खबर है कि शनिवार की षाम खुनियांव ब्लाक पर चुनाव चिन्ह आवंटन का काम चल रहा था। आर ओ की गलती से एक दबंग प्रत्याशी को नियम के हिसाब से गलत चिन्ह आवंटित हो गया। इस पर दबंग उम्मीदवार के समर्थक हंगामा करने लगे।

बताया जाता है कि गलती को फौरन ठीक करते हुए दबंग उम्मीदवार को दूसरा चुनाव चिन्ह भी दे दिया गया, मगर दबंग के समर्थक गाली गलौज करते रहे। इस दौरान चुनाव डयूटी पर लगे एक रोजगार सेवक दयाशंकर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दबंग उसी पर पिल पड़े।

मौके पर मौजूद लोगों के मुाबिक दबंक दयाशंकर को खींच कर बीडीओ के चेम्बर में ले गये, जहां उसकी जम कर पिटाई की बाद में बीच बचाव पर सभी फरार हो गये। इससे चुनाव कर्मियों में रोष है।

इस बारे में रोजगार सेवक संघ के जिला संरक्षक राजेश चतुर्बेदी ने कहा है कि अगर दबंों को पकड़ा नहीं गय तो उनका संगठन चुनाव का बहिष्कार करेगा। दूसरी तरफ इटवा थानाघ्यक्ष संजय यादव ने बताया है कि तहरीर मिल गई है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

एक अन्य समाचार के मुताबिक खेसरहा ब्लाक के बंसखोरिया ग्राम पंचायत के महेन्द्र, रमेश कुमार, जनक किशोरी, सुशीला देवी व राम सुंदर सदस्य पद का पर्चा दाखिल करने के लिए लाइन में खड़े थे।
ब्ताते है कि दोपहर के बाद गांव के एक प्रधान प्रत्याशी के बेटे ने वहां पहुंच कर सभी को हड़काया और उनका नामांकन पत्र फाड़ कर फेंक दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस तमाशा देखती रही।
बाद में हंगामा होने पर आरओ ने सभी का दुबारा नामांकन पत्र भरा कर उसे दाखिल कराया। इस घटना के समय पुलिस की मौजूदगी के बाद भी कोई कदम न उठाना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply