एएसपी मायाराम वर्मा ने कहा- पुलिस जनता से बेहतर संवाद स्थापित करे

February 6, 2021 2:23 PM0 commentsViews: 539
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने शुक्रवार को शोहरतगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि थानेे मे आने वाले हर फरियादियों से पुुुलिस बेहतर संवाद स्थापित करे। जिससे बेझिझक होकर जनता अपनी परेशानी पुलिस से बताए और उसका समाधान हो।

एएसपी ने कार्यालय में जनसूचना, समाधान दिवस रजिस्टर, एफआईआर जिल्द, अपराध, बीट बुक आदि का बारिकियों से निरीक्षण किया। उसके बाद मालखाने मे जाकर शस्त्रों के बारे मे जानकारी ली। थाना परिसर व आफिस मे लगे सीसी टीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के संबंध मे यूपी 112 के माध्यम से फीड किए जा रहे डाटा के संबंध मे जानकारी किया। निरीक्षण में सब कुछ संतोष जनक रहा। रजिस्टर व साफ सफाई पर थानाध्यक्ष की सराहना की।

इस दौरान थानाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर सिंह,उप निरीक्षक विक्रम अजीत राय, प्रकाश पाठक, अजय नाथ कनौजिया, अनुज कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, आनंद चौरसिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply