बीईओ के भ्रष्टाचार के विरुद्ध शिक्षकों ने भरी हुंकार, हटाने की माँग 

October 16, 2024 10:58 PM0 commentsViews: 686
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के परिषदीय शिक्षकों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर पर बुधवार को एकजुट होकर खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर द्वारा किए जा रहे शोषण व धनादोहन के विरुद्ध आवाज उठाई और जिलाधिकारी को मांगपत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बीईओ की कार्यप्रणाली से शिक्षकों में इतना आक्रोश था क़ि आमतौर पर अलग-अलग राग अलापने वाले सभी शैक्षिक संगठन एक मंच पर दिखे।

विकास खंड के 74 शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षरित जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र में आरोप लगाया गया है़ क़ि जिलाधिकारी द्वारा जारी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) के अनुसार सभी शिक्षक कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं फिर भी बीइओ द्वारा निरीक्षण में एसओपी का धौंस दिखाकर शिक्षकों को नोटिस का भय दिखाकर धनादोहन किया जा रहा है़। इससे सभी शिक्षक मानसिक तनाव में हैं।

बीइओ द्वारा मनमाने तरीके से विद्यालय में कमी दिखाकर 20 से अधिक बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा जाता है़। आरोप है़ क़ि बीइओ की महिला व अन्य शिक्षकों के प्रति भाषा शैली भी अमर्यादित रहती है़। सभी शिक्षकों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया क़ि ऐसे भ्रष्टाचारी बीइओ से मुक्ति दिलाएं जिससे वे सभी उनके मार्गदर्शन में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य सुविधाएं मानक के अनुरूप उपलब्ध कराने की मुहिम में सफल हो सकें।

बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा, मन्त्री महिउद्दीन, जूनियर शिक्षक संघ के जिला मंत्री कलिमुल्लाह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष लोकेंद्र सहित सुधाकर मिश्रा, सालिक राम चौधरी, राजेश सिंह, विनोद कुमार, फूलचंद, क्यूम, आशीष, शब्बीर अनवर, बुधिराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply