मुस्लिम भाइयों ने किया देवी मां का भंडारा, दिया भाईचारे का संदेश

April 14, 2019 11:36 AM0 commentsViews: 744
Share news

 

एम. आरिफ

इटवर, सिद्धार्थ नगर ।  राम नवमी के अवसर पर देशभर में विभिन्न जगहों पर भंडारे व संकीर्तन यात्राओं का आयोजन किया जाता है। मगर इटवा के बाराही देवी का भंडारा इस मामले में उल्लेखनीय है कि इसकि आयोजक  मुस्लिम समाज के लोग थे। भाईचार की दृष्टि से यह सुकून देने वाली खबर है।

बताया जाता है कि इटवा क्षेत्र में नरायनपुर गांव से सटे बाराही देवी स्थान पर  मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा देवी का भंडारा किया गया । जिसमें हिन्दू मुस्लिम मिलकर शिरकत की । यह भंडारा इस क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम एकता जिंदा रखने के लिए किया गया।  भण्डारा आयोजक कम्हरिया निवासी फज़लुर्रहमान बीडीसी ने बताया कि हिन्दू मुस्लिम इस देश की दो आंखें हैं । इस देश में बहुत सारे धर्म हैं सारे धर्मों का कद्र करना चाहिए यही सबसे बड़ा धर्म है।

इस मौके पर  नसीम खान, शमशाद खान, नदीम अहमद, तौसीफ खान, आमिर खान, तबरेज आलम, अम्मार अहमद, अहमद अंसारी आदि लोगों ने भण्डारे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सद्भाव बढ़ाने वाले इस आयोजन की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Leave a Reply