आखिर छोटे भाई ने मझले भाई का क्यों काट डाला गला?
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाने के आमा गांव में छोटे भाई ने अपने मझले भाई का गला काट डाला। गला रेतने के बाद छोटे भाई और अभियुक्त जितेन्द्र ने भाई की लाश को छुपाने की कोशिश भी की। मगर बात खुल जाने से वह गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी छायी हुई है।
बताते है कि चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर-12 टोला आमा गांव में नशे की हालत में भाई ने छोटे भाई से झगड़ा किया, तो छोटे भाई ने अपने सगे मंझले भाई को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। यह वारदात बुधवार देर रात की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपित भाई जितेंद्र प्रसाद (22) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पहले शव छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन जब पुलिस जान गई तो कार्रवाई आगे बढ़ी।
बुधवार रात सर्वजीत (28) नशे की हालत में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई जितेंद्र प्रसाद ने अपने सगे भाई सर्वजीत का गला किसी धारदार हथियार से रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस को जानकारी लगी और मामले की सूचना पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समझा जाता ळै कि छोटा भाई जितेन्द्र मझले भाई सर्वजीत की शराब की लत से परेशान था। इसलिए विवाद के दौरान शायद गुस्से में आकर उसे मार डाला।
मृतक सर्वजीत चार भाई थे। सर्वजीत से बड़े दो भाई परिवार के साथ बाहर रहते हैं। यह तीसरे नंबर का भाई था। जिसकी कथित हत्या छोटे भाई जितेन्द्र ने की है। इन दोनों का विवाह नहीं हुआ था। माता पिता भी नहीं हैं, इसलिए वारदात के बाद से मृतक के घर पर ताला लटक रहा है। आसपास के लोग भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे।
इस संबंध में एसओ चिल्हिया दुर्गा प्रसाद ने बताया कि हत्या के आरोपित जितेंद्र प्रसाद पुत्र जगलाल को बृहस्पतिवार को बसालतपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से धारदार हथियार बांका और अभियुक्त का खून से लथपथ कपड़ा बरामद हुआ है। उसके बाद आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।