भाजपा युुवा नेता ने सांसद से सड़क निर्माण की मांग की

December 8, 2020 12:36 PM0 commentsViews: 316
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत के संभावित प्रत्याशी नीलेश चौधरी ने सांसद जगदंबिका पाल को लिखित ज्ञापन सौंपकर शोहरतगढ़ अंतर्गत डोई चौराहे से लेकर महला चौराहे तक सड़क की अतिशीघ्र निर्माण करवाने की मांग की है। 

ज्ञापन के माध्यम से नीलेश चौधरी ने कहा है कि शोहरतगढ़ के अंतर्गत डोई चौराहे से लेकर महला चौराहे तक सड़क की हालत कई वर्षो से जर्जर है, जिससे आम जनमानस,छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों ,किसानों को यात्रा करने  में दिक्कत ओर भारी कठिनाई  का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क का निर्माण बहुत आवश्यक है। 

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पहलवान, वकार मोइज़ खान,वीरेंद्र गुप्ता ,शुभाष यादव, शुभम गौड़ , रवि श्रीवास्तव अजय भाई, मिश्रा ,राहुल गुप्ता,विष्णु सिंह आदि उपस्थित रहे। मजेदार तथ्य यह है कि भापा नेता को इस सड़क की याद जब आई जबजिला पंचायत के चुनाव करीब आ चुके हैं।

Leave a Reply