भाजपा नेत्री सरोज शुक्ला पर जानलेवा हमला, अस्पताल में दाखिल, दो लोग पुलिस की हिरासत में
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। उस्का बाजार के ग्राम पंचायत करमा में मतदान के दौरा भाजपा नेत्री सरोज शुक्ला पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना आज अपरान्ह की है।
बताया जाता है कि करमा गांव में सरोज शुक्ला प्रधान का चुनाव लड़ रही थीं। उनकी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखलाये हुए थे, लेकिन उनकी बढत रोक नहीं पा रहे थे। इससे वह सरोज से खीजे हुए थे।
शनिवार को मतदान के दिन शुक्ला के पक्ष में पड़ते वोट को देख कर विरोधी पक्ष की बौखलाहट और बढ़ गई। इसी दौरान सरोज शुक्ला के प्रतिद्धंदी की गांव के कुछ लोगों से झड़प हो गयी। जो बाद में मार पीट में बदल गई।
वहां मौजूद लोंगों के मुताबिक उस दबंग प्रत्याशी ने ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी। मौके पर सरोज शुक्ला बीच बचाव करने आगे बढ़ीं, तो मनबढ़ प्रतिद्धंदी व उनके समथर्कों ने उन पर हमला कर दिया और लाठियों से पीट कर मरणासन्न कर दिया। सरोज को सिर, हाथ और शरीर पर अन्य कई जगहों पर भारी चोट लगी है।
लोगों ने उन्हें फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाजद चल रहा हे। खबर है कि उसका थाने की पुलिस ने इस मामले में प्रधान पद के एक उम्मीदवार और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मुकदमा लिखने की तैयारी में लगी थी।