जिले के भानु प्रताप गुप्ता ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया

May 24, 2022 7:46 PM0 commentsViews: 1177
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। टॉप टेन की सूची में जिले के भानु प्रताप गुप्ता ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। भानु प्रताप के इस सफलता से परिवार के सदस्य समेत शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

शहर स्थित भीमापार रेलवे गेट के निकट परसा शाहआलम गांव निवासी, शिव शक्ति हेल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक सेंटर साड़ी के संचालक राम चंद्र गुप्ता के बड़े पुत्र भानु प्रताप गुप्ता का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास विषय में हुआ है। परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मंगलवार को भानु के पिता राम चंद्र गुप्ता, माता उर्मिला गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

 

रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार से हाईस्कूल उत्तीर्ण भानु ने इंटरमीडिएट की परीक्षा जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नौगढ़ से उत्तीर्ण किया। स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय, परास्नातक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, पीएचडी की पढ़ाई डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से की। भानु प्रताप गुप्ता ने बताया कि सफलता का श्रेय माता-पिता को जाता है। जिनकी बदौलता इस मुकाम पर पहुंचा।

 

भानु को सांसद जगदंबिका पाल, अनुसूचित जनजाति निगम के अध्यक्ष दुर्गा राय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व अध्यक्ष राम कुमार कुंवर, राजेंद्र पांडेय समेत डॉ. सर्वेश्वर पांडेय, डॉ. एके झा, डॉ. संजय कुमार, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अफजाल अनवर, महामंत्री शैलेष पांडेय के अलावा कौशलेंद्र त्रिपाठी, पीएन बक्शी ने बधाई दिया है।

Leave a Reply