भारत भविष्य सम्मान का प्रथम लेवल का अडिशन संपन्न, सेमीफाइनल आज, 125 बच्चों का चयन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। नौगढ़ कस्बे में “भारत भविष्य सम्मान” का प्राइमरी लेवल का आडिशन का आयोजन भाजपा नेता डा. चन्द्रेश उपाध्याय के देख रेख मेें सम्पन्न हुआ। अगले राउंड के लिए लगभग 125 होनहार बच्चों का चयन किया गया।
इससे पहले बांसी, इटवा, डुमरियागंज और शोहरतगढ़ क्षेत्र में हुए प्राइमरी लेवल के आडिशन में सैकड़ों बच्चों का चयन किया जा चुका है।
कल जिला मुख्यालय के होटल राधा कृष्णा पैलेस में अगले सेमीफाइनल राउंड में जिले भर से चयनित बच्चों को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम से बच्चों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। बच्चे अपनी अपनी प्रतिभाओं को दिखाने आ रहे थे।