भारत-चिली संबंधों को और प्रगाढ़ करने की जरूरत- सांसद जगदम्बिका पाल
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज लोकसभा के सांसद जगदम्बिका पाल ने वृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष को चिली में आयोजित “थर्ड वर्ल्ड समिट ऑफ कमेटीज ऑफ द फ्यूचर” में अपनी भागीदारी से जुड़े अनुभव और सिफारिशों को लेकर धन्यवाद पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के साथ चर्चा के दौरान भारत-चिली संबंधों को और प्रगाढ़ करने के विभिन्न पहलुओं पर जोर दिया।
जगदम्बिका पाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 13-14 जनवरी 2025 को चिली की राजधानी सैंटियागो में आयोजित इस वैश्विक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात थी। इस सम्मेलन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजिटल कनेक्टिविटी, महासागर एवं अंतरिक्ष प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
भारत-चिली सहयोग को और मजबूत करने की सिफारिशें
श्री पाल ने लोकसभा अध्यक्ष को सुझाव देते हुए कहा कि चिली के साथ भारत के व्यापारिक सहयोग की अपार संभावनाएं हैं। विशेष रूप से लिथियम और अन्य बहुमूल्य खनिज संपदा के क्षेत्र में भारत-चिली मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को शीघ्र अंतिम रूप देना आवश्यक है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार को और गति मिलेगी।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि चिली की संसद में भारत-चिली फ्रेंडशिप ग्रुप पहले से ही मौजूद है, ऐसे में भारत की संसद में भी ऐसा ही एक समूह गठित किया जाए। इससे दोनों देशों के संसदीय संबंध और मजबूत होंगे और द्विपक्षीय संसदीय प्रतिनिधि मंडलों के आदान-प्रदान का मार्ग प्रशस्त होगा।