मोदी जी के शासन में भारत का विश्व में सम्मान बढ़ा है- जगदम्बिका पाल

April 28, 2019 11:01 AM0 commentsViews: 343
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमाएं सुरक्षित है , सैनिकों का मनोबल बढ़ा है आतंकवादियों का मनोबल टूटा है । देश का विश्व में सम्माप बढ़ा है। इसके अलावा देश की बुनियादी समस्याएं तीव्र गति से खत्म हो रही हैं। इसलिए अगली सरकार फिर मोदी जी की बनेगी।

उक्त विचार भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने कुड़जा, प्ररोई, बेलबेनवा , सेमरहना, कदमहवा, देवपुर, महदेवा, तिलौली, कटसरया, हरद्वार, सुभाऊली आदि जगहों पर जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की

जगदम्बिका पाल ने कहा कि उज्ज्वला योजना , सौभाग्य बिजली योजना , आयुष्मान योजना, किसान निधि सम्मान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सभी योजनाओं से भारत की तस्वीर बदली जिससे महागठबंधन के लोग परेशान हो गए हैं आज विश्व पटल पर भारत की धमक बनी है ।

जगदम्बिका पाल ने कहा कि मेरे जीवन का एक ही सपना है कि सिद्दार्थनगर विकसित जनपद की श्रेणी में हो, लगातार इसके लिये हमने प्रयास किया है । आपका आशीर्वाद मिला तो सिद्दार्थनगर जनपद विकास में अग्रणी जनपद होगा ।

कार्यक्रम को भाजपा जिला महामंत्री दिलीप चतुर्वेदी, विधानसभा प्रभारी हरिशंकर सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडेय, घनश्याम मिश्र, राजदेव चतुर्वेदी, आनन्द उपाध्याय उर्फ छोटे बाबा, रामकिंकर मिश्र, रामस्नेही निषाद, मनोज उपाध्याय, मोनू चतुर्वेदी, संजीव राय, रामभरत लोधी, नागेंद्र पांडेय, रमेश पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply