डाकघर ने लगाया भारत विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। प्रधान डाकघर सिद्धार्थनगर में भारत के विभाजन का विभीषिका दिवस 14 अगस्त 1947 की प्रदर्शिनी लगाई गई। सदर विधायक श्याम धनी राही की मौजूदगी में प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। अध्यक्षता अधीक्षक डाकघर बस्ती मंडल रविद्र प्रताप गिरी ने किया।
प्रदर्शनी में विभाजन विभीषिका की तस्वीरों को लगाया गया था। एक ओर देशभक्ति के गीत बज रहे थे, वहीं विधायक के साथ जनता प्रदर्शनी को देख रही थी। विधायक ने देश के विभाजन के दौरान हुई विभीषिका की घटना को दुखद और अमानवीय बताया। अधीक्षक डाकघर बस्ती ने 14 अगस्त 1947 का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान हुई घटना को याद करके आज भी रौगटे खड़े हो जाते है।
इस कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक बांसी विवेकानंद सिंह, निरीक्षक डाकघर बसंत कुमार एवं पोस्टमास्टर सिद्धार्थनगर अब्दुल रहमान खान, सहायक डाकपाल शरद कुमार सिंह, डाक सर्वेक्षक बृजेश कुमार समेत अरशद बानो, शिव बालक वर्मा, मोहम्मद असलम, रविन्द्र कुमार वर्मा, अनिल चंद्र त्रिपाठी, प्रशांत कुमार वर्मा, किरन श्रीवास्तव, कुमार सौरभ स्वराज, उदय कुमार सिंह, रामजी मिश्र, शिप्पू कुमार, आकाश उपाध्याय, संदीप सुमन उपस्थित थे।