अंतर्राष्ट्रीय शोध सलाहकार समिति के सदस्य नामित हुए डॉक्टर भाष्कर शर्मा
एम. आरिफ
इटवा, सिद्धार्थनगर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भाष्कर शर्मा को बाल बृज विश्वविद्यालय डोमिनिका ने अंतर्राष्ट्रीय शोध सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है ।
बाल ब्रिज विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 23 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह में भारत से इकलौते होम्योपैथिक चिकित्सक के प्रतिभाग करने के बाद डॉक्टर भाष्कर शर्मा को विश्वविद्यालय के कुलपति व चेयरमैन ‘दी बोर्ड ऑफ गवर्नर’ डोमिनिका प्रोफेसर डॉक्टर चार्ल्स ईडोसा ने सलाहकार समिति सदस्य का पत्र सौंपा।
इस आयोजन में डॉ भाष्कर शर्मा ने अपना शोधपत्र “द रोल ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन फार रीनल स्टोन” विषयक शोध पत्र प्रस्तुत किया ।इस शोध पत्र में गुर्दे की पथरी को बिना ऑपरेशन होम्योपैथिक औषधि द्वारा कैसे गलाया जाए। इसकी कारगरता पर विस्तृत चर्चा किया ।कार्यक्रम में डॉक्टर भास्कर शर्मा को प्रमोटिंग अवेयरनेस फार होम्योपैथी अवार्ड 2018 और गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया गया ।डॉक्टर शर्मा को यह पुरस्कार पूर्व उप प्रधानमंत्री थाईलैंड कोर्न दबरन्शी व कुलपति बाल बृज विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉक्टर चार्ल्स ईडोसा व एडवाइजर सब कमेटी असेंबली प्रेम पियसचदेश थाईलैंड ने दिया।
पुरस्कार मिलने पर डॉ प्रणव चक्रवर्ती डॉक्टर सुधा सिंह डॉक्टर रिचा अग्रहरि डॉक्टर सुनील सिंह डॉक्टर चंदेश्वर यादव डॉ मनमोहन शुक्ला डॉक्टर पवन कुमार डॉक्टर मलिक इकबाल इसुफ राकेश त्रिपाठी डॉ मनमोहन शुक्ला सुनील पांडे डॉ रमेश चंद्र दक्ष बंसी रिंकू शुक्ला मलिक सोनू धनंजय चौरसिया राम मोहन सिंह विजय सिंह दिनेश पंकज सिंह सच्चिदानंद मिश्रा अखिलानंद मौर्य संतोष मोर्य महेश मौर्य आदि लोगों ने बधाई दी