डा.भास्कर शर्मा दिल्ली में दो एवार्डाें से सम्मानित
हमीद खान
वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा0 भास्कर शर्मा को हेल्थ एक्सीलेंस विथ गोल्ड मेडल एवार्ड 2015 तथा ज्वैल आफ इण्डिया एवार्ड 2015 से आठ अक्टूबर को सम्मानित किया गया है।
दिल्ली सेमिनार से लौटने के बाद डा. शर्मा ने इटवा में अपने चिकित्सालय पर पत्रकार वार्ता में बताया कि यह एवार्ड नई दिल्ली स्थित द इण्डियन सोसाइटी आफ द इन्टरनेशनल ला आडीटोरियम हाल में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डा. जी.वी.जी. कृष्णमूर्ति, तमिलनाडु व आसाम के पूर्व राज्यपाल डा. भीष्म नारायण सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
यह पुरस्कार इंटरनेशनल इंस्टिच्यूट आफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेंट ने हेल्थ एक्सीलेंस विथ गोल्ड मेडल एवार्ड 2015 तथा सॉलिडेट्री कौंसिल आफ इण्डिया ने ज्वैल आफ इण्डिया एवार्ड 2015 को एक सेमिनार में सम्मिलित रूप से दिया है।
इसके पूर्व श्री शर्मा को होमियोभूषण रत्न एवार्ड 2009 काडमाण्डू, एशियापेशिफिक गोल्ड स्टार एवार्ड 2010 दुबई, हेल्थ एचीवमेन्ट एवार्ड ताशकन्द सहित देश विदेश में एक सौ सत्तर से अधिक एवार्डों से सम्मानित हो चुके हैं।
डा. शर्मा ने कहा कि पुरस्कारों से उन्हें ऊर्जा मिलती है। वह हमेशा प्रयास करते हैं कि उनके पास आने वाला प्रत्येक मरीज निराश होकर न लौटे धन की कमी न आड़े आये।
डा. भास्कर शर्मा को सम्मानित किये जाने पर डा. मनोज, डा. बाबूराम, डा. महेन्द्र शुक्ल, डा. फूल चन्द यादव, राम सुभग उपाध्याय, विलाल अहमद, डा. मनीष, राम विलास यादव, राम प्रकाश त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाठक, कृष्णालाल यादव, प्रभुनाथ मिश्र, शैलेन्द्र जी (कुअर मिश्र), सत्येन्द्र दूबे, कृष्ण बिहारी मिश्र, डा. चन्देश्वर यादव, सन्तोष कुमार मौर्य, महेश मास्टर, सुनील कुमार आदि ने बधाई दी।